Posted on 29 Nov, 2016 7:06 pm

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 29, 2016, 17:50 IST
 

गांधी मेडीकल कालेज के सभागार में भोपाल जिला और भोपाल संभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को 4 दिसम्बर को गरीब कल्याण योजना प्रशिक्षण और सम्मान कार्यक्रम में सौंपे गए दायित्वों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव मुख्यमंत्री, नगरीय विकास विभाग, आयुक्त नगरीय विकास एवं पर्यावरण श्री विवेक अग्रवाल, आयुक्त भोपाल संभाग श्री अजात शत्रु श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्यक्रम के संबंध में और उनको दिए गए दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।

 

अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा गया कि जिसको जो जिम्मेदारी दी जायेगी उसकी तैयारी वह पहले से कर लें । डयूटी आदेश जल्दी ही जारी किए जा रहे हैं । कार्यक्रम में आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा । कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग से लेकर तमाम व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को नियोजित ढंग से जिम्मेदारी सौंपी जा रही है । हर अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी के संबंध में ठीक ढंग से समझ ले ताकि दायित्व निर्वहन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent