Posted on 28 Apr, 2018 3:15 pm

 

शासन के निर्देशानुसार जिला कौशल विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा आगामी 5 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वन विभाग के ऑक्सन हाल गरियाबंद में आजीविका दिवस मनाया जायेगा। कार्यक्रम में जिला स्तरीय रोजगार मेला का भी आयोजन किया जायेगा , जिसमें 10 निजी कंपनियों द्वारा कुल 1725 पदों पर भर्ती हेतु मार्गदर्शन दिया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग के 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नात्कोत्तर तथा फायर सेफ्टी में डिप्लोमाधारी युवक युवतियों को योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक युवक-युवती आजीविका दिवस सह रोजगार मेले में समस्त दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़