Posted on 07 Sep, 2016 8:32 pm

भोपाल : बुधवार, सितम्बर 7, 2016, 18:56 IST

 

प्रदेशभर में गणेशोत्सव में लगाये जा रहे उत्सव पण्डाल में 'पर्यावरण मित्र या सम-सामयिक दायित्व का बोध'' विषय पर आकर्षक झाँकी-पण्डाल की सजावट का चयन कर प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कृत किया जायेगा।

मराठी साहित्य अकादमी द्वारा ऐसी उत्कृष्ट झाँकी को प्रशंसा-पत्र दिया जायेगा। अकादमी के निर्धारित विषय/मानदण्ड में निर्मित झाँकी की फोटो/व्यक्ति/संस्था/कलाकार का नाम अकादमी के मेल utsavganesh.msa@gmail.com पर 18 सितम्बर तक चाहे हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent