खादी और ग्रामोद्योग से उत्पादित वस्तुओं की राशन दुकानों से बिक्री पर विचार होगा
Posted on 06 Jan, 2017 9:55 pm
राज्य मंत्री श्री सारंग द्वारा राष्ट्रीय खादी उत्सव-2017 का शुभारंभ
|
|
भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 6, 2017, 21:13 IST | |
सहकारिता, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि खादी और ग्रामो़द्योग से उत्पादित वस्तुएँ शासकीय उचित मूल्य दुकानों से बिकें, इस सबंध में सरकार विचार करेगी। श्री सारंग आज राष्ट्रीय खादी उत्सव-2017 का शुभारंभ कर रहे थे। सांसद श्री आलोक संजर और विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह भी उपस्थित थे। राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि खादी भारत की संस्कृति और सभ्यता की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में खादी वस्त्र को अपनाकर स्वदेशी आंदोलन महात्मा गांधी ने चलाया था और विदेशी सत्ता को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम खादी को आम लोगों के बीच लोकप्रिय बनायें, जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो। श्री सारंग ने कहा कि सहकारिता से जुड़ी 23 हजार सरकारी समितियों के जरिये खादी और ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों की बिक्री का एक सशक्त मंच बनाया जायेगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश