Posted on 02 Sep, 2016 6:36 pm

भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 2, 2016, 18:05 IST
 

स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि शिक्षकों का सम्मान समाज में और अधिक बढ़ सके, इसके लिये प्रभावी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने खण्डवा के रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में एक करोड़ लागत की ई-लायब्रेरी बनाये जाने की भी घोषणा की। स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर शाह गुरुवार को खण्डवा में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा भी मौजूद थे।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश के सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल को पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध करवाया जायेगा। अगले वर्ष प्रदेश की सभी प्रायमरी और मिडिल स्कूल में पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों में कर्त्तव्य-बोध बढ़ सके, इसके लिये शिक्षक अध्यापन के दौरान एप्रिन और नेम-प्लेट लगायेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से जिले के सरकारी स्कूल परिसर से तय समय में अतिक्रमण हटवाये जाने के लिये भी कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली नि:शुल्क पुस्तकें सत्र समाप्ति पर विद्यार्थियों से वापस लेकर निजी स्कूल के गरीब बच्चों को वितरित करने की योजना बनायी जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले 6 माह में 40 हजार शिक्षक के पदों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent