Posted on 02 Jul, 2018 6:44 pm

झाबुआ जिले के ग्राम धमोई की 8वीं कक्षा पास चम्पा निनामा की तीन बेटियाँ अच्छा पढ़-लिखकर सम्मान जनक नौकरी कर रही हैं। बेटियों को पालने-पोसने और पढ़ाने-लिखाने में चम्पा को राज्य सरकार की कड़कनाथ मुर्गा पालन योजना से भरपूर मदद मिली।

चम्पा निनामा गरीब परिवार की उत्साही और महत्वाकांक्षी महिला है। खुद तो गरीब के कारण कक्षा 8वीं के बाद नहीं पढ़ सकी थी, लेकिन बेटियों को पढ़ा-लिखाकर आत्म-निर्भर बनाना चाहती थी। चम्पा ने कड़कनाथ मुर्गा पालन योजना में चूजे लेकर उन्हें अच्छे से पाला-पोसा। तीन साल से चम्पा अपनी कड़कनाथ मुर्गा यूनिट से हर साल एक लाख रूपये से भी अधिक की कमाई आसानी से कर रही है। बेटियाँ पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी में लग गई हैं। अब निश्चित होकर कड़कनाथ मुर्गा यूनिट को बढ़ाने में लगी है चम्पा निनामा।

सक्सेस स्टोरी (झाबुआ)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश