Posted on 10 Sep, 2018 9:57 pm

 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि क्षेत्र का विकास मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिये मैं कृत-संकल्पित हूँ। श्री सारंग नरेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छोला क्षेत्र में 6 लाख रुपये की लागत से करवाये जा रहे उड़िया बस्ती में मंदिर विकास कार्यों के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में गत साढ़े चार वर्षों में 150 करोड़ रुपए लागत से सीवरेज सिस्टम का कार्य कराया गया है। क्षेत्र की 90% सड़कों को पक्का किया जा चुका है। क्षेत्रवासियों के लिए नर्मदा जल की आपूर्ति का काम भी पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाओं का भी पर्याप्त विस्तार के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने विकास कार्यों में सहभागिता के लिए क्षेत्रीय नागरिकों का आभार ज्ञापित करते हुए विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी क्षेत्र की विकास की गतिविधियों को संचालित करते रहेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent