Posted on 04 Jul, 2017 4:45 pm

भोपाल : मंगलवार, जुलाई 4, 2017, 15:40 IST
 

 

प्रदेश में कौशल विकास और आईटीआई के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी की उपस्थिति में 8 एमओयू हुए। पाठ्यक्रम निर्धारण, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, प्रशिक्षकों की दक्षता बढ़ाने और ग्लोबल स्किल पार्क के विकास के लिये आईटीईईएस सिंगापुर और तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास के साथ एमओयू हुआ।

इसके साथ ही इंटरप्रेन्योरशिप डेव्हलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया (डीआईआई), डी-लिंक लिमिटेड, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (सीआईपीईटी), जेबीएम ऑटो लिमिटेड, फेस्टो इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड, वसुंधरा कौशल उन्नयन एवं तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण सहकारी संस्थान भोपाल और उबेर बी.वी के साथ मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास मिशन (एमपीएसएसडीएम) ने एमओयू किया। एमओयू के मुख्य उद्देश्य सीएसआर के माध्यम से आईटीआई का अधोसंरचना विकास, प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन, इंक्यूवेशन और इंटरप्रेन्योरशिप सेंटर की स्थापना, रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना और कांटेट डेव्हलपमेंट तथा अपग्रेडेशन करना है।

इस दौरान प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं संचालक कौशल विकास श्री संजीव सिंह भी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent