Posted on 18 Feb, 2018 5:12 pm

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस एवं अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा उप चुनाव में 24 फरवरी को होने वाले मतदान में 1835 ईवीएम का इस्तेमाल होगा। कोलारस में 835 और मुंगावली में 400 ईवीएम का उपयोग होगा।

भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद दोनों उप चुनाव में वीवीपेट (वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) का उपयोग होगा। कोलारस में 440 और मुंगावली में 360 वीवीपेट लगाई जायेंगी। वीवीपेट से मतदाता यह जान सकेंगे कि उन्होंने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, वह सही है या नही। इसके लिए मतदाता को 7 सेंकड का समय मिलेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent