Posted on 21 Apr, 2018 8:39 pm

 

बंधा तालाब की खुदाई से निकल रही मिट्टी से स्थानीय कृषकों के खेतो की उर्वरता बढ़ाई जायेगी। जिला प्रशासन के सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बंधा तालाब में सफाई के साथ-साथ उसके गहरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। इसमें खुदाई के दौरान निकल रही गादनुमा ह्युमस युक्त मिट्टी खेतों के उपजाउपन को बढ़ाने में सहायक होगा। इसके चलते जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम के निर्देशानुसार स्थानीय कृषकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने सुविधानुसार निकलने वाली मिट्टी का उपयोग अपनी कृषि भूमि की उर्वरता बढ़ाने में कर सकते है और यह व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। स्थानीय कृषक स्वंय के व्यय पर वाहन की व्यवस्था करके तालाब से मिट्टी ले जा सकते है। ज्ञात हो कि बंधा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य जिला प्रशासन के अगुवाई में युद्धस्तर पर किया जा रहा है और यह आशा की जा सकती है कि आने वाले दिनों में बंधा तालाब अपने नए स्वरुप में दिखाई देगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent