Posted on 15 Sep, 2017 4:56 pm

 

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग द्वारा भोपाल के मशहूर शायर कैफ़ भोपाली के शताब्दी वर्ष में याद-ए-कैफ़ का आयोजन अब 17 सितम्बर को दिन में 11 बजे से तीन सत्र में शहीद भवन, एमएलए रेस्ट हाउस, मालवीय नगर, भोपाल में होगा। पहले यह कार्यक्रम 19 सितम्बर को राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स में रखा गया था।

उर्दू अकादमी सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि प्रथम सत्र दिन में 11 बजे प्रारंभ होगा। इसमें बैतबाजी मुकाबला एवं कैफ भोपाली का कलाम उन्हीं के अंदाज में श्री शोएब अली खान द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे 'कैफ़ भोपाली का जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व'' विषय पर केन्द्रित सेमीनार होगा। इसमें श्री देवीसरन (भोपाल), डॉ. अबू उमेर (लखनऊ), श्री खादिल मुबश्शिर (दिल्ली), डॉ. सफवान सफवी (सागर) एवं डॉ. परवीन कैफ़ (भोपाल) मकाले पढ़ेंगे।

तीसरे सत्र में शाम 6.30 बजे कैफ़ भोपाली के जीवन पर केन्द्रित अदाकार भोपाल द्वारा 'पटियागोई'' प्रस्तुत होगा। इसके निर्देशक श्री फर्रुख शेर खान तथा लेखक श्री रफी शब्बीर हैं। इसके बाद कलाकार श्री आदित्य सिंह गौर कैफ़ भोपाली की गज़लों की संगीतमय प्रस्तुत होगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent