Posted on 29 Jun, 2018 4:44 pm

 

तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि कैलेंडर के अनुसार संकुल, ब्लाक और जिला स्तर पर क्रीड़ा प्रतियोगितायें करवायें। श्री जोशी ने शालेय क्रीड़ा गतिविधियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कहा कि कोई समस्या हो, तो मुझसे सीधे बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ खुले दिमाग से कार्य करें।

श्री जोशी ने कहा कि सितौलिया और रस्सीकूद कम संसाधनों में भी करवा सकते हैं। क्रीड़ा अंशदान की राशि से प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग मिलकर खेल गतिविधियाँ करवायें। श्री जोशी ने विभिन्न जिलों से आये व्यायाम शिक्षकों की शंकाओं का समाधान भी किया। इस दौरान आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent