कैफ भोपाली शताब्दी समारोह 19 सितम्बर को
Posted on 29 Aug, 2017 4:15 pm
भोपाल : मंगलवार, अगस्त 29, 2017, 15:50 IST | |
मशहूर शायर कैफ भोपाली की शताब्दी पर 'याद -ए-कैफ' का आयोजन 19 सितम्बर को राज्य संग्रहालय श्यामला हिल्स, भोपाल में होगा। उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि कैफ भोपाली, भोपाल के एक ऐसे शायर थे जिन्होंने अपने कलाम और कलाम पढ़ने के अंदाज से पूरे देश में शोहरत पाई। इसके अलावा इनके गीतों ने फिल्मों में भी धूम मचाई। पाकीजा, राजिया सुल्तान जैसी फिल्में में आपके गाने बहुत मशहूर हुए। कैफ भोपाली शताब्दी समारोह में 'कैफ भोपाली के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व' पर लेखन प्रतियोगिता भी होगी। इसमें विद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ अपने लेख 10 सितम्बर तक अकादमी के कार्यालय में भिजवा सकते है। कैफ भोपाली के नाम से 'बैतबाजी' का मुकाबला भी होगा। इसमें विद्यालय/महाविद्यालय के अलावा इसमें रूचि रखने वाले भाग ले सकेंगे। बैतबाजी की टीम में दो प्रतियोगी होना जरूरी है। इसमें कैफ भोपाली के अशआर पढ़े जायेंगे उसके बाद अगले राउँड्स में कोई भी शैर पढ़े जा सकेंगे। दोनों प्रतियोगिताओं में नगद इनाम के साथ ही प्रतीक चिन्ह और प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश