Posted on 03 Apr, 2018 7:41 pm

 

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 3 दिवसीय निरीक्षण के लिये आयी केन्द्रीय सुरक्षा ऑडिट टीम ने रिजर्व की व्यवस्थाओं और गतिविधियों की प्रशंसा की है। कर्नाटक के पूर्व मुख्य वन्य-प्राणी अभिरक्षक श्री बी.के. सिंह के नेतृत्व में 2 दलों ने तीन दिन तक टाइगर रिजर्व का सघन भ्रमण किया। क्षेत्र संचालक श्री एल. कृष्णमूर्ति द्वारा प्रेजेंटेशन के बाद दल ने 70 पेट्रोलिंग कैम्प और 10 रेंज कार्यालयों का निरीक्षण किया। टीम में एक विदेशी विशेषज्ञ भी शामिल था।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि ऑडिट टीम ने 42 गाँव के पुनर्स्थापन और उनसे संबंधित 4000 विकास कार्यों की भी प्रशंसा की। रिजर्व प्रबंधन खाली गाँव में पिछले दो सालों से चारा विकास के कार्य कर रहा है। भरपूर चारा मिलने से शाकाहारी प्राणियों की संख्या में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसका सीधा लाभ बाघ, तेंदुआ आदि मांसाहारी वन्य-प्राणियों को मिलने लगा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent