Posted on 28 Aug, 2018 5:59 pm

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर प्रदेश में रेल से संबंधित लंबित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर शीघ्र निराकरण का आग्रह किया। 

श्री चौहान ने बताया कि ललितपुर-सागर-देवरी, करेली-छिंदवाड़ा, खजुराहो-छतरपुर, सागर-जबलपुर, छतरपुर-पन्ना-सतना, दमोह-पन्ना, ललितपुर-चंदेरी-गुना, झांसी-शिवपुरी-श्योपुर, सागर-रहली-जबलपुर, छतरपुर-हरपालपुर, छतरपुर-सिंगरौली, 88.75 कि.मी. रीवा-सीधी, 75.75 कि.मी. सीधी-सिंगरौली आदि परियोजनाएँ काफी समय से लंबित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर लंबित रेल परियोजनाओं के कारण प्रदेश की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि प्रदेश की सभी लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करवाने में मदद करें।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent