Posted on 11 May, 2017 7:03 pm

भोपाल : गुरूवार, मई 11, 2017, 18:17 IST
 

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने भेंट की। उन्होंने नागदा एवं खाचरोद में उद्योगों एवं किसानों को नर्मदा नदी से जल उपलब्ध कराने के विकल्पों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्रस्तावित योजना की डी.पी.आर.बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिये दीर्घ अवधि की योजना बनाना होगी ताकि किसानों और उद्योगों को समान रूप से लाभ मिल सके।

नागदा के विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत, अपर मुख्य सचिव श्री रजनीश वैश्य, प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री पंकज अग्रवाल, प्रमुख सचिव पी.एच.ई श्री मनोज गोविल, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.के.मिश्रा एवं बिड़ला समूह के चीफ ग्लोबल एम.डी.श्री एच.के.अग्रवाल भी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश