Posted on 07 Mar, 2017 4:33 pm

 

भोपाल : मंगलवार, मार्च 7, 2017, 14:59 IST

 

किसान-कल्याण एवं किसान विकास मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन एवं नगरीय विकास तथा आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने आज पंचवटी से पोषण अभियान में अपने निवास पर सात प्रकार के पौधों का रोपण किया। अभियान का उद्देश्य पोषण वाटिका के जरिये पोषण युक्त खाद्य सामग्री को हर घर में उपलब्ध करवाया जाना है।

श्री बिसेन और श्रीमती माया सिंह ने अपने निवास पर मुनगा, नींबू, आम, अमरूद, करोंदा, जामुन और मीठी नीम के पौधों को लगाया। उन्होंने कहा कि वे पौधों को पूरी तरह विकसित होने तक उनकी पर्याप्त देख-रेख भी करेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent