Posted on 27 May, 2018 8:04 pm

 

बैतूल जिले में ग्राम झाड़ेगाँव निवासी कृषक फूसा वल्द रामलाल इवने ने अपने परिचित रमेश इंगले की जालसाजी से दुखी होकर आत्म-हत्या की है। मृतक के परिवार के पास ग्राम झाड़ेगाँव में लगभग 7.5 एकड़ सिंचित कृषि भूमि है।

मृतक फूसा इवने के पुत्रों शिवलाल, भीमराव, श्यामराव, गुणवंत और आनंद ने बताया कि उनके पिता ने ग्राम मड़ईखुर्द के रमेश इंगले द्वारा की गई जालसाजी से दुखी होकर आत्म-हत्या की है। रमेश इंगले ने कृषक फूसा से अपने खेत का 2.50 लाख रुपये का किसान क्रेडिट-कार्ड (केसीसी) महाराष्ट्र बैंक की ग्राम बड़ोरा शाखा से बनवाया था। इस राशि में से रमेश ने फूसा को चेक द्वारा केवल 80 हजार रुपये दिये थे।

मृतक कृषक फूसा इवने को एक दिन बैंक से केसीसी का पूरा पैसा भरने का नोटिस आया था। कृषक फूसा ने जब बैंक जाकर खाता देखा, तो बेलेंस निरंक था। रमेश इंगले ने जालसाजी कर कृषक फूसा के खाते से शेष पैसा निकाल लिया था।

इस प्रकार यह स्पष्ट है कि कृषक फूसा इवने ने ग्राम मड़ईखुर्द निवासी रमेश इंगले द्वारा उसके साथ की गई जालसाजी से परेशान होकर आत्म-हत्या की। इस संबंध में ग्रामवासियों ने पंचनामा भी दिया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश