Posted on 02 Sep, 2016 6:08 pm

भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 2, 2016, 17:02 IST
 

कृषकों से कहा गया है कि रबी वर्ष 2016-17 में उर्वरकों का अग्रिम उठाव 15 सितंबर तक करें। उन्होंने बताया कि किसानों को रबी 2016-17 में खाद की कमी से बचाने तथा जरूरत के मुताबिक समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग ने उर्वरक अग्रिम भण्डारण योजना के तहत लक्ष्य जारी कर दिये हैं। यह भण्डारण योजना गत 01 अगस्त से प्रारंभ हुई है तथा 15सितंबर तक लागू रहेगी। योजना के तहत मुख्यतः डी.ए.पी.ए. काम्पलेक्स, यूरिया एवं पोटाश का भण्डारण किया जाता है।

विपणन संघ, सेवा सहकारी समितियों को भण्डारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि कृषक विपणन संघ से नगद एवं सहकारी समितियों से अधिक से अधिक खाद का उठाव कर सकें।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent