Posted on 31 Jul, 2017 6:59 pm

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परशुराम ने की फोर्स डिप्लॉयमेंट की समीक्षा  

 

भोपाल : सोमवार, जुलाई 31, 2017, 17:19 IST
 

 

नगरीय निकाय निर्वाचन में शांतिपूर्ण मतदान के लिये पर्याप्त पुलिस बल लगायें। किसी भी नगरीय निकाय को अंडर एस्टीमेट नहीं करें। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने यह बात 44 नगरीय निकाय में होने वाले चुनाव में फोर्स डिप्लॉयमेंट की समीक्षा के दौरान कही। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह और सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी भी उपस्थित थीं।

श्री परशुराम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के नगरीय निकायों में विशेष ध्यान दें। अवैध शराब की बिक्री को कड़ाई से रोका जाये। क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस फोर्स डिप्लॉय किया जाये।

पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला ने कहा कि क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में 4 और सामान्य मतदान केन्द्रों में 3 पुलिस जवान डिप्लॉय किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रिजर्व पुलिस बल भी रखा जायेगा। श्री शुक्ला ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन नगरीय निकायों की कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के लिये 'डूज एण्ड डोन्ट्स'' के निर्देश भी जारी किये जायेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश