Posted on 06 Sep, 2016 7:40 pm

 

किसानों से मूंग दाल खरीदने का केन्‍द्र सरकार ने लिया फैसला 

 

केन्‍द्र सरकार ने देश के किसानों से मूंग की खरीद करने का निर्णय लिया है। उल्‍लेखनीय है कि कई वर्षों से मूंग का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य निर्धारित होता था परंतु खरीद नहीं होती थी। इस वर्ष महाराष्‍ट्र एवं कर्नाटक के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर मूंग की खरीद करने के प्रस्‍ताव आने पर कृषि मंत्रालय ने 1 अक्‍तूबर, 2016 से लागू होने वाले न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को 1 सितम्‍बर से लागू कर दिया है और खरीद के आदेश जारी कर दिये हैं। अत: खरीफ 2016 के लिए मूंग का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य रुपये 4,850 + रुपये 425 बोनस अर्थात् रुपये 5,275 प्रति क्‍विंटल को 1 अक्‍तूबर, 2016 से लागू होना था। परंतु मूंग बाजार में अभी से आनी शुरु हो गई है इसलिए किसानों के हितों का ध्‍यान रखते हुए कृषि मंत्रालय ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए इस तिथि को 1 सितम्‍बर, 2016 कर दिया है। यहां यह भी बताना जरुरी है कि इस वर्ष मूंग का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पिछले वर्ष के रुपये 4,650 + रुपये 200 बोनस अर्थात् रुपये 4,850 प्रति क्‍विंटल की तुलना में रुपये 425 प्रति क्‍विंटल अधिक है। 

राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश व तेलंगाना राज्‍यों में कृषि मंत्रालय की संस्‍था नैफेड ने खरीद की संपूर्ण तैयारियां कर ली हैं। राज्‍यों से प्रस्‍ताव आते ही खरीद के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। 

अन्‍य सभी राज्‍यों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि यदि उनके यहां मूंग दाल के दाम न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य से नीचे जाते हैं तो किसानों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए वे यथाशीघ्र मूंग की खरीद का प्रस्‍ताव केन्‍द्र सरकार को भेजें जिससे कि उन प्रदेशों में भी खरीद की जा सके। 

 

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

Recent