Posted on 15 Jun, 2019 1:57 pm

सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने आज श्योपुर जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट-कार्ड योजना और खाद-बीज वितरण व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। डॉ. सिंह ने निर्देश दिये कि बारिश के मौसम को देखते हुए खरीदी केन्द्रों पर किसानों द्वारा तुलवाई जा रही कृषि उपज का तुरंत भण्डारण सुनिश्चित करें। उपार्जित स्कंध का शत-प्रतिशत परिवहन करायें। किसानों को उनसे क्रय की गई उपज का भुगतान भी तुरंत करवायें।

मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि खाद-बीज वितरण की व्यवस्था सहकारी सोसायटी के माध्यम से की जाये। जिले में शिविर आयोजित कर बैंक और विभागीय अधिकारी मिलकर किसानों की अधिसूचित फसलों का बीमा करायें। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को क्रेडिट-कार्ड जारी नहीं हुए हैं, उन्हें तुरंत क्रेडिट-कार्ड जारी करायें, जिससे वे अगली फसल की तैयारी कर सकें। डॉ. सिंह ने चालू खरीफ सीजन के लिये अग्रिम भण्डारण के लक्ष्य को अर्जित करने के निर्देश दिये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent