Posted on 22 Sep, 2017 6:15 pm

 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। किसान क्रेडिट कार्ड को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड में परिवर्तन कर कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सहकारिता विभाग द्वारा जल्द ही पूरी की जाएगी। राज्य मंत्री श्री सारंग आज अपेक्स बैंक मुख्यालय की टी.टी. नगर शाखा में एटीएम का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने सहकारी बैंक के रूपे डेबिट कार्ड को भी जारी किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री के.आर. राव, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री जीवन मैथिल, रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी श्री आशुतोष अवस्थी, उपाध्यक्ष को-ऑपरेटिव बैंक श्री प्रताप सिंह गुर्जर और श्री संतोष मीणा इस अवसर पर मौजूद थे।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि देश की तरक्की में आर्थिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिजिटल इण्डिया बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों में मध्यप्रदेश का सहकारिता विभाग भी जुड़ रहा है। डिजिटल सुविधा के साथ पारदर्शिता भी होती है। प्लास्टिक मनी, कैशलेस लेन-देन, देश की अर्थ-व्यवस्था को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि कैशलेस लेन-देन की पहुँच महानगरों, नगरों तक ही नहीं, इसे हम गाँव-गाँव तक करेंगे।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक और अपेक्स बैंक के उपभोक्ताओं को प्रतीकात्मक तौर पर रूपे डेबिट कार्ड वितरित किए गये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent