किसानों को मिलेगा सब्जीवर्गीय कृषि फसल बीमा का लाभ
Posted on 03 Nov, 2016 8:39 pm
भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 3, 2016, 17:25 IST | |
मौसम आधारित फसल बीमा हेतु जिले के लिये रबी मौसम में सब्जीवर्गीय प्याज, लहसुन, धनिया, आलू, हरी मटर,आम इत्यादि उद्यानिकी फसलों का चयन किया गया है। सब्जीवर्गीय रबी फसल-टमाटर बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी के लिये बीमित राशि 82 हजार 30 रूपये का 5 प्रतिशत राशि यानी 4 हजार 101 रूपये प्रीमीयम राशि कृषक द्वारा देय होगी। इसी प्रकार लहसुन की बीमित राशि 63 हजार100 रूपये के लिये कृषक द्वारा 3 हजार 155 रूपये, धनिया की लिये बीमित राशि 34 हजार 125 रूपये हेतु प्रीमीयम राशि 1 हजार 706 रूपये, आलू फसल के लिये बीमित राशि 63 हजार 50 रूपये एवं एक लाख 5 हजार रुपये हेतु क्रमश:3 हजार 152 रूपये एवं 5 हजार 250 रूपये प्रीमीयम राशि, हरी मटर की बीमित राशि 34 हजार 125 रूपये के लिये एक हजार 706 रूपये प्रीमीयम राशि एवं आम के लिये बीमित राशि 68 हजार 315 रूपये हेतु प्रीमियम राशि रूपये 3 हजार416 रूपये कृषक द्वारा देय होगी, शेष बची हुई प्रीमियम राशि को राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार के द्वारा आधे-आधे के अनुपात में अनुदान के रूप में वहन किया जायेगा । बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है । |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश