Posted on 22 May, 2018 4:44 pm

 

खनिज साधन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने प्रभार के शहडोल जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड़ (SECL) सोहागपुर द्वारा किसानों की अधिग्रस्त भूमि के मुआवजा प्रकरण का निराकरण सुनिश्चित किया है। श्री शुक्ल के प्रयासों से एसईसीएल प्रबंधन ग्राम खैरहा, कंदोहा और धमनीकला के लगभग 400 किसानों को उनकी अधिग्रहित 540 एकड़ भूमि का मुआवजा 42 करोड़ रूपये भुगतान करने के लिये स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रबंधन ने मुआवजे के अलावा प्रभावित किसानों के 370 परिजनों को एसईसीएल में नौकरी पर रखने के लिये भी सहमति प्रदान कर दी है।

मंत्री श्री शुक्ल के प्रयासों से शहडोल और अनूपपुर जिले में स्वीकृत नई खदानों रामपुर बेलिया और खांडा तथा उमरिया जिले में स्वीकृत कोयला खदान मालाचुआ के भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण से संबंधित गतिरोध समाप्त हो गये हैं। श्री शुक्ल ने कमिश्नर शहडोल संभाग से कहा है कि तीनों संबंधित जिलों के कलेक्टरों, अध्यक्ष सह प्रबंधक निर्देशक, एसईसीएल एवं एसईसीएल के महाप्रबंधकों की बैठक लेकर किसानों के भू-अर्जन मुआवजा वितरण और पुनर्वास के लिये समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश