Posted on 27 Aug, 2017 8:23 pm

भोपाल : रविवार, अगस्त 27, 2017, 20:14 IST
 

 

केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बलराम जयंती एवं किसान दिवस के उपलक्ष्य में ग्वालियर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में कहा कि रासायनिक खादों से खेतों की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है। इसलिये किसानों को देशज पद्धतियों को अपनाकर जैविक खेती की ओर भी ध्यान देना चाहिये। नंदलाल बाल कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता सांसद श्री नंदकिशोर चौहान ने की। श्री तोमर ने इस अवसर पर किसानों को संकल्प से सिद्धि के तहत भारत के नव निर्माण के लिये संकल्प दिलाया।

श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने “संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम में वर्ष-2022 तक कृषि आय दोगुनी करने का संकल्प शामिल किया है। सरकार ने किसानों के कल्याण के लिये तमाम सुविधायें और योजनायें शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की पूर्ति तभी होगी जब किसान भी समर्पित भाव से आगे आयें।

कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभाकर केलकर ने कहा कि खेती की लागत कम करने की जरूरत है। इस दिशा में केन्द्र एवं राज्य सरकार ने कारगर कदम उठाये हैं। उन्होंने गाँवों में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में पहल करने की बात भी कही।

इस अवसर पर राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, पूर्व सांसद एवं मुरैना नगर निगम के महापौर श्री अशोक अर्गल, विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया तथा कार्यक्रम के संयोजक एवं बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष डबरा श्रीमती आरती मौर्य, श्री लोकेन्द्र पाराशर एवं श्री नवाब सिंह यादव भी उपस्थित थे।

किसानों का हुआ सम्मान

नंदलाल बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस 11वें किसान सम्मेलन में राजमाता विजयाराजे सिंधिया सम्मान से गौ पालक श्री राजेन्द्र सिंह गुर्जर को सम्मानित किया गया। इसी तरह कुशाभाऊ ठाकरे सम्मान भितरवार के किसान श्री महेश कुमार जाटव, मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान घाटीगाँव के कृषक श्री बृजेश किरार और विशिष्ट किसान सम्मान से श्रीमती भूरिबाई को सम्मानित किया गया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent