Posted on 10 Jan, 2017 9:38 pm

 

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने किया किताब का विमोचन 

 

भोपाल : मंगलवार, जनवरी 10, 2017, 20:10 IST

 

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि कार्टूनिस्ट ज्वलंत मुद्दों पर कार्टून के माध्यम से समाज में गहरी छाप छोड़ते हैं। उन्होंने इस विधा में अधिक से अधिक युवा को आने की समझाइश दी। श्री पवैया आज नई दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले में प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट श्री आबिद सुरती की पुस्तक 'ढब्बूजी का धमाल'' के विमोचन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी को समर्पित मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी द्वारा प्रकाशित 'रचना पत्रिका'', लेखक डॉ. एस.पी. गौतम द्वारा लिखित पुस्तक 'श्रीमद्भागवत में विज्ञान'', डॉ. आर.पी. सिंह द्वारा लिखित पुस्तक 'महिलाएँ और बदलता परिवेश'' का भी विमोचन किया गया। राष्ट्रीय पुस्तक न्याय के अध्यक्ष डॉ. बलदेवभाई शर्मा ने मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के प्रकाशनों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुस्तकों को लोकप्रिय बनाने के लिये अब हमें बच्चों के जन्म-दिन पर पुस्तकें भेंट करने का चलन बढ़ाना होगा। श्री बलदेवजी ने कहा कि ऐसे अनेक मौके होते हैं, जब हम अपने स्नेहीजनों को भेंट के रूप में पुस्तकें दें। कार्टूनिस्ट श्री आबिद सुरती ने ढब्बूजी से जुड़े रोचक संस्मरण भी सुनाये। संचालन न्यास के समन्वयक डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent