Posted on 20 Feb, 2017 3:36 pm

 

भोपाल : सोमवार, फरवरी 20, 2017, 15:04 IST

 

कान्हा टाईगर रिजर्व में 17 से 20 मार्च के मध्य पक्षी सर्वेक्षण 2017 होगा। रिजर्व प्रबंधन द्वारा बर्ड काउंट इंडिया के सहयोग से होने वाले सर्वेक्षण में पक्षी प्रेमी भी भाग ले सकेंगे। प्रबंधन द्वारा आवेदन kanhabirdsurvey@gmail.com और fdkanha@rediffmail.com पर 28 फरवरी तक स्वीकार किये जायेंगे। चयनित स्वयंसेवकों को 5 मार्च तक सूचना दे दी जायेगी।

मध्य भारत के कान्हा टाईगर रिजर्व में होने वाले पक्षी सर्वेक्षण में भाग लेना पक्षी प्रेमियों के लिये एक दुर्लभ अवसर है। सर्वेक्षण में निर्बाध और व्यवस्थित डाटा संग्रहण के लिये ई-बर्ड तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। इससे भविष्य में होने वाले पक्षी अध्ययन के लिये मजबूत आधार मिलेगा। सर्वेक्षण के दौरान देश के प्रतिष्ठित पक्षी और प्रकृति विशेषज्ञ तथा कान्हा टाईगर रिजर्व के गाइड भी रहेंगे। यह पूर्णत: सर्वेक्षण होगा जिसमें पक्षी की फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश