Posted on 09 Oct, 2018 8:06 pm

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि 6 अक्टूबर 2018 को प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 8 अक्टूबर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत 111 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं और 42 हजार 417 शस्त्र जमा कराये गये हैं। इस दौरान एक हजार 649 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये हैं और 3 हजार 399 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 1 लाख 60 हजार 456 प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। वाहनों के दुरूपयोग पर 295 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent