Posted on 10 Jun, 2017 6:51 pm

भोपाल : शनिवार, जून 10, 2017, 18:32 IST
 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज यहाँ रेलवे, लोक निर्माण और मण्डी के अधिकारियों के साथ निशापुरा रेलवे फाटक एवं करोंद अण्डर-ब्रिज की नई डिजायन मौके पर तय की। रतलाम रेलवे डिवीजन के इंजीनियर ने श्री सारंग द्वारा ब्रिज इंजीनियर से बनवाई डिजायन से सहमति जताई। राज्य मंत्री ने कहा कि रेलवे अपना काम और लोक निर्माण विभाग अपना काम समय पर पूरा करेंगे। प्रस्ताव की तकनीकी तथा प्रशासनिक स्वीकृति और राशि की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण शीघ्र पूरा कर अण्डर-ब्रिज से आवागमन शुरू कराया जाये।

राज्य मंत्री श्री सारंग आज सुबह निशातपुरा रेलवे फाटक पर बने अण्डर-ब्रिज का निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अण्डर-ब्रिज की रिटेनिंग वॉल की डिजायन और एप्रोच रोड में संशोधन के साथ गहराई कम कर ब्रिज को आवागमन के अनुकूल किया जा सकता है। अभी इसमें इन तकनीकी खामियों के चलते पानी भरा होने से आवागमन संभव नहीं हो रहा है और यह समस्या अण्डर-ब्रिज के निर्माण के बाद भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन निशातपुरा फाटक बंद होने से यातायात में अवरोध, जाम जैसी स्थिति निर्मित होती है। इसलिये नई डिजाइन के मुताबिक निर्माण कर अण्डर-ब्रिज जल्दी शुरू किया जाये।

राज्य मंत्री श्री सारंग द्वारा अण्डर-ब्रिज निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के अतिरिक्त स्थानीय पार्षद और नागरिक मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश