Posted on 12 Jan, 2017 6:18 pm

 

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने बाँटे पुरस्कार 

 

भोपाल : गुरूवार, जनवरी 12, 2017, 18:01 IST

 

नेहरू नगर पुलिस लाइन खेल मैदान में चल रही विधायक ट्रॉफी इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में शासकीय कमला नेहरू स्कूल की टीम ने मॉडल स्कूल की टीम को 8 रन से हराकर विजयश्री हासिल की। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 11 हजार की राशि दी गई।

श्री गुप्ता ने कहा कि दोनों टीम ने बेहतर खेल खेला। उन्होंने कहा कि हारने-जीतने के चक्कर में खेल कौशल को नहीं बिगाड़ें। श्री गुप्ता ने राजनैतिक कार्यकर्ताओं से कहा कि कुछ रचनात्मक कार्य भी जरूर करें।

श्री गुप्ता ने मेन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार श्री यश चौहान और मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री विशाल यादव को दिया। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent