Posted on 25 Sep, 2017 7:39 pm

 

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य 26 सितम्बर को कबीर बुनकर एवं विश्वकर्मा पुरस्कार से उत्कृष्ट बुनकरों और शिल्पियों को सम्मानित करेंगे। समन्वय भवन में आयोजित समारोह में वर्ष 2016-17 के कबीर बुनकर और वर्ष 2014 से 2016 तक के विश्वकर्मा पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा।

आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प तथा संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष यह पुरस्कार दिया जाता है। पुरस्कारों में सम्मान-स्वरूप बुनकर/शिल्पियों को पुरस्कार राशि, शॉल-श्रीफल एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाता है। इसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये और प्रोत्साहन पुरस्कार 15 हजार रुपये का दिया जाता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent