Posted on 27 Jan, 2017 8:57 pm

 

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने दी बधाई 

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 27, 2017, 20:14 IST

 

ग्वालियर जिले में कन्या भ्रूण हत्या पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर डॉ. संजय गोयल द्वारा किए गए प्रयासों को भारत सरकार की महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने सराहा है। श्रीमती गांधी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रवासी भारतीय भवन चाणक्यपुरी दिल्ली में एक समारोह में डॉ. संजय गोयल को सम्मानित किया। कलेक्टर ग्वालियर को प्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने भी दी बधाई दी है।

श्रीमती मेनका गांधी ने कहा कि देश में बेटियों की संख्या और स्थिति को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार राज्य सरकारों के साथ समन्वित रूप से काम कर रही हैं। भारत सरकार द्वारा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान में देश के ऐसे 100 जिलों को चिन्हित किया गया था जिनमें बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या कम थी। श्रीमती गांधी ने कहा कि ग्वालियर कलेक्टर द्वारा पीसीपीएंडडीटी एक्ट के प्रावधानों को जिस प्रभावी ढंग से लागू किया गया है उससे अन्य लोगों को भी सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्वालियर कलेक्टर को बधाई देते हुए अपने प्रयास जारी रखने की सलाह दी ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश