Posted on 14 Dec, 2016 6:58 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 14, 2016, 18:03 IST
 

बेटी बचाओं अभियान के अंतर्गत कन्या भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोकथाम एवं त्वरित सूचना के आदान-प्रदान की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेबसाइट www.hamaribitiya.in निर्मित की गई है। कोई भी व्यक्ति लिंग परीक्षण से संबंधित शिकायत उक्त वेबसाइट पर दर्ज करा सकता है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। शिकायत प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग का अमला त्वरित कार्रवाई करेगा।

यदि किसी अल्ट्रासाउंड केन्द्र या नर्सिग होम पर लिंग परीक्षण की जानकारी किसी भी नागरिक के संज्ञान में आती है तो वह विभाग की इस वेबसाइट पर शिकायत कर सकता है । शिकायत पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जायेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश