Posted on 20 Aug, 2017 6:40 pm

भोपाल : रविवार, अगस्त 20, 2017, 17:49 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल में 21 एवं 22 अगस्त को 'बेस्ट प्रेक्टिसेस इन ड्रग रेगुलेशन'' पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की जा रही है। उदघाटन कार्यक्रम में केन्द्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह और एवं राज्य मंत्री श्री शरद जैन उपस्थित रहेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली यह संगोष्ठी होटल कोर्टयार्ड मेरियट में सुबह 9.30 बजे आरंभ होगी।

संगोष्ठी का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर ड्रग रेगुलेटरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना, औषधियों और मेडिकल उपकरणों से संबंधित कानूनी प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन, विभिन्न प्रदेशों की कार्य-प्रणाली में एकरूपता लाना और सबके लिये गुणवत्ता वाली औषधियाँ और चिकित्सीय उपकरण वाजिब कीमत पर उपलब्ध कराना है।

संगोष्ठी में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव औषधि महानियंत्रक, सभी प्रदेशों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव और औषधि नियंत्रक और भारत में पदस्थ विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी एवं विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

संगोष्ठी के प्रसारण के लिये सभी राज्यों के औषधि नियंत्रण विभाग को ई-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोड़ा जायेगा। इसमें राज्यों के समस्त हितधारकों को जोड़ने के लिये वेबकास्ट एवं वेबीनर के माध्यम से लिंक http://webcast.gov.in/cfdamp उपलब्ध करवायी गयी है। इससे सभी हितधारक, जो प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, संगोष्ठी से जुड़ पायेंगे और अपने प्रश्नों का समाधान करा पायेंगे। प्रश्नावली तथा लाइव चेट के लिये कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रश्न स्वीकार किये जायेंगे। ये मोबाइल नम्बर 9893233407, 7804838840, 7415350901 और 8989941819 हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश