Posted on 27 Jan, 2017 8:49 pm

 

ओला प्रभावित किसानों को पूरी सहायता

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा द्वारा दतिया में ओला प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण 

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 27, 2017, 19:25 IST
 

जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के ओला प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर गुरूवार को हुई फसल क्षति का जायजा लिया। डॉ. मिश्रा ने प्रभावित किसानों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हर दुख-दर्द में उनके साथ है।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज प्रशासनिक अधिकारियों को ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों को आवश्यक सहायता राशि दिलवाने के संबंध में कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अमले द्वारा प्रारंभिक सर्वे और किसानों को पूरी सहायता दिलवाने के लिये कहा। जिला प्रशासन यह भी अध्ययन करेगा कि बीमा योजना से किसानों को पात्रता के अनुसार सहायता राशि जल्द से जल्द प्राप्त हो जाए। आज अधिकारियों के एक दल ने भी जिले के प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया के ग्राम सिकन्दरा, जोहरिया, पखारा, गोपालपुरा, काराहार, वनवास, कमरारी, विजयपुर, कटीली, हथलव, गणेशखेड़ा, नुनवाह और कारा ग्रामों में फसलों का निरीक्षण किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश