Posted on 06 Jan, 2017 5:09 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 6, 2017, 16:52 IST

 

संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म भोपाल के परिपत्र अनुसार ऑनलाईन ई-टीपी की सेवाओं को समस्त जिलों में क्रियान्वित करने हेतु जिला स्तर पर ई-खनिज पोर्टल पर जिले की चालू खदानों के मुख्य एवं गौण खनिज के समस्त पट्टेदारों का रजिस्ट्रेशन ई-खनिज पोर्टल पर कराना अनिवार्य किया गया है। आगामी माह में ईटीपी (ऑनलाईन रायल्टी रसीद) ही पट्टेदार ट्रक, डम्फर, ट्रैक्टर हेतु जारी करेगा, जिस पट्टेदार द्वारा रजिस्ट्रेशन ई-खनिज पोर्टल पर नहीं किया जाता है तो वह रायल्टी रसीद जारी नहीं कर पायेगा।

समस्त पट्टेदार/ठेकेदारों को सूचित किया जाता है कि समस्त पट्टेदार, ठेकेदार खनिज शाखा में उपस्थित होकर अपना ऑनलाईन ईटीपी के रजिस्ट्रेशन हेतु पेन कार्ड, आधार कार्ड एवं ई-मेल आईडी सहित कार्यालय में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। यदि ठेकेदार, पट्टेदार के द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है तो ठेकेदार को रायल्टी रसीद बुक जारी नहीं की जायेगी ।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent