Posted on 09 Aug, 2016 4:27 pm

भोपाल : मंगलवार, अगस्त 9, 2016, 16:16 IST
 

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में संकल्प ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से पिछले एक साल में 266 उच्च दाब कनेक्शन प्रदान किए गए। कंपनी द्वारा एक वर्ष पहले उच्च दाब उपभोक्ताओं को ऑनलाइन प्रणाली से कनेक्शन देने का काम शुरू किया गया था। पूरे एक वर्ष में 373 आवेदन स्वीकार कर 286 आवेदक को उच्च दाब कनेक्शन दिये गए। अब उपभोक्ता अपने उद्योग भली-प्रकार से चला रहे हैं।

कंपनी ने ऑनलाइन सेवा के द्वारा लोड रिडक्शन के 17 और लोड वृद्धि के 20 मामले भी स्वीकृत किए हैं। ऑनलाइन सेवा से उच्च दाब उपभोक्ताओं के प्रकरण के निराकरण में औसतन ढाई दिन का समय लग रहा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश