Posted on 09 Sep, 2017 5:43 pm

 

नीट यू.जी.-2017 में चयनित अभ्यर्थियों को एम.बी.बी.एस., बी.डी.एस. पाठ्यक्रम में प्रवेश देने की द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के बाद शेष रिक्त रही सीट पर आवंटन एवं प्रवेश देने के लिये लेफ्ट ऑफ राउण्ड एवं मॉप-अप-राउण्ड की काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 सितम्बर को होगी। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिये अन्य पिछड़ा वर्ग से 687, अनुसूचित-जाति से 303, अनुसूचित-जनजाति श्रेणी से 52 एवं अनारक्षित श्रेणी से 3017 इस प्रकार कुल 4059 अभ्यर्थियों द्वारा च्वाइस फीलिंग की जा चुकी है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent