Posted on 08 Sep, 2016 5:30 pm

भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 8, 2016, 15:02 IST
 

पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा स्‍थापित एम.पी. स्टेट टूरिज्म अवार्ड के लिये प्राप्‍त 447 प्रविष्टियाँ पूर्णरूपेण सही पाई गई हैं। अवार्ड्स के लिये कुल 531 प्रविष्टियाँ प्राप्‍त हुई थीं, जिनमें से 32 अस्‍वीकृत की गईं। और 52 प्रविष्टियाँ अपूर्ण पायी गई हैं। इन अवार्डस के लिये गठित ज्‍यूरी द्वारा अब 447 प्रविष्टियों में से पुरस्‍कार के लिये चयन किया जायेगा।

मध्‍यप्रदेश पर्यटन द्वारा अलग-अलग 22 श्रेणी में दिये जाने वाले इन अवार्डस के लिए ऑनलाइन प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थी। प्राप्‍त प्रविष्टियों में से सर्वाधिक 55 आर्ट एवं क्राफ्ट में सर्वश्रेष्‍ठ कलाकार शिल्‍पी, सर्वश्रेष्‍ठ होटल के लिये 30 प्रविष्टि, सर्वश्रेष्‍ठ जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (डीटीपीसी) के लिये 25 प्रविष्टि प्राप्‍त हुई हैं।

सर्वश्रेष्‍ठ रेस्‍तराँ (रेस्‍टोरेंट) और सिविल मेनेजमेंट शहर के लिये इक्‍कीस-इक्‍कीस प्रविष्टियाँ प्राप्‍त हुई हैं। सर्वश्रेष्‍ठ ट्रेवल एजेंट (म.प्र.), सर्वश्रेष्‍ठ टूरिस्‍ट गाइड, सर्वश्रेष्‍ठ ईको फ्रेंडली होटल, सर्वश्रेष्‍ठ नवाचार पर्यटन प्रोजेक्‍ट एवं सर्वश्रेष्‍ठ ट्रेवल राइटर/ब्‍लॉगर के लिये उन्‍नीस-उन्‍नीस प्रविष्टि प्राप्‍त हुई हैं। इसी प्रकार सर्वश्रेष्‍ठ टूर ऑपरेटर्स (राष्‍ट्रीय) के लिये 15, सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन परिवहन ऑपरेटर्स एवं सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन परिवहन ऑपरेटर्स मध्‍यप्रदेश (टर्न ओवर आधारित) के लिये चौदह-चौदह प्रविष्टि, सर्वश्रेष्‍ठ होम-स्‍टे, सर्वश्रेष्‍ठ रिस्‍पॉंसिबल टूरिज्‍म प्रोजेक्‍ट और सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटक मित्र राष्‍ट्रीय उद्यान/अभयारण्‍य के लिये तेरह-तेरह प्रविष्टि, सर्वश्रेष्‍ठ मार्ग सुविधा केन्‍द्र (WSA) और सोशल मीडिया पर सर्वश्रेष्‍ठ मध्‍यप्रदेश पर्यटक मित्र स्‍मारक के लिये बारह-बारह एवं मध्‍यप्रदेश के सर्वश्रेष्‍ठ शेफ और सर्वश्रेष्‍ठ स्‍टेंड एलोन रेस्‍टोरेंट के लिये ग्‍यारह-ग्‍यारह प्रविष्टि प्राप्‍त हुई हैं। इसी प्रकार सर्वश्रेष्‍ठ एम्‍यूजमेंट/वॉटर पार्क, कन्‍वेंशन सेंटर, हेरिटेज होटल, सर्वश्रेष्‍ठ एडवेंचर टूर ऑपरेटर (मध्‍यप्रदेश) के लिये भी प्रविष्टियाँ प्राप्‍त हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश को सबसे पंसदीदा और लोकप्रिय पर्यटक स्थल बनाने के प्रयासों की श्रंखला में पर्यटन क्षेत्र के लोगों/संस्थानों द्वारा किये जा रहे नवाचार और अभिनव प्रयासों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा उत्कृष्टता अवार्ड स्थापित किये गये हैं। इनमें सर्वश्रेष्‍ठ प्रविष्टियों को मध्‍यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम द्वारा अवार्ड से पुरस्‍कृत किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent