Posted on 08 Jun, 2017 6:12 pm

भोपाल : गुरूवार, जून 8, 2017, 17:45 IST
 

पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा 9 और 10 जून को वेटलैण्ड्स के संरक्षण एवं प्रबंधन पर मध्य एवं पश्चिमी राज्यों की दो-दिवसीय कार्यशाला की जा रही है। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यशाला एप्को सभागृह में सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।

कार्यशाला में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गोवा के वेटलैण्ड प्रबंधक और संबंधित विभाग के अधिकारी वेटलैण्ड संरक्षण नियम-2010 के क्रियान्वयन के संबंध में मंथन करेंगे। इसके साथ ही नये वेटलैण्ड्स के चिन्हांकन एवं अधिसूचना और वेटलैण्ड के विभिन्न वैधानिक पहलुओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये भी चर्चा होगी।

प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं पर्यावरण श्री मलय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होने वाली कार्यशाला में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश