Posted on 10 Jun, 2019 8:50 pm

प्रदेश में शासकीय कार्यालयों में सौर विद्युत संयंत्रों की स्थापना किये जाने को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भवन में 50 किलोवाट क्षमता के सौर विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है।

इस संयंत्र से विगत एक वर्ष में 92 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हुआ है, जिससे लगभग 84 टन कार्बन डाइआक्साइड उत्सर्जन रोकने में सहायता मिली है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से एप्को संगठन में सिंगल यूज प्लास्टिक की सामग्रियों के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है।

एप्को द्वारा भोपाल के अरेरा कालोनी स्थित पर्यावरण परिसर में रि-सायकिल पेपर इकाई की स्थापना भी की गई है। वर्तमान में इकाई द्वारा पर्यावरण परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों से उपयोग किये गये कागजी अपशिष्ठ को रि-सायकिल कर कार्यालयीन उपयोगी स्टेशनरी और पेपर फोल्डर का निर्माण किया जा रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent