Posted on 13 Oct, 2017 7:55 pm

राष्ट्रीय हरित-कोर योजना में एप्को द्वारा आज मोगली उत्सव के लिए एक दिवसीय राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी 51 जिलों से एक-एक मास्टर ट्रेनर और एक-एक क्विज मास्टर को प्रशिक्षित किया गया। मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. साधना तिवारी ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया।

प्रथम सत्र में सेंटर फॉर साइंस एण्ड एन्वायरमेंट की सुश्री रंजीता मेनन ने कचरा प्रबंधन एवं जल-संरक्षण पर ईको क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण ऑडिट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश के अन्‍य विद्यालयों को भी अभियान से जोड़ने का सुझाव दिया। विषय-विशेषज्ञों द्वारा क्विज मास्टर्स को क्विज के विषयों का चयन, बैठक व्यवस्था, प्रश्नों के प्रकार एवं समय-सीमा में आयोजन संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय हरित-कोर योजना को प्रभावी बनाने के लिये सभी प्रतिभागियों ने एनजीसी योजना के संचार माध्यम, कार्य-योजना, मूल्यांकन, प्रशिक्षण, कार्यशाला, प्रतिवेदन, दस्तावेजीकरण आदि विषयों पर समूह बनाकर चर्चा की और अनुशंसाओं का प्रस्तुतिकरण किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. महेश मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent