Posted on 20 Aug, 2017 6:37 pm

भोपाल : रविवार, अगस्त 20, 2017, 18:09 IST
 

पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा 21 अगस्त को भोपाल में प्रात: 10 से 11 बजे तक शासकीय राजाभोज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 1100 क्वाटर्स शाम 3 से 6 बजे तक आम लोगों के लिये बिट्टन मार्केट में मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मूर्ति बनाने के बाद लोग इसे अपने घर भी ले जा सकेंगे।

एप्को 22 अगस्त को विद्यार्थियों के लिये प्रात: 9 से 10 बजे तक शासकीय माध्यमिक शाला बोर्ड कॉलोनी और शाम 3 से 6 बजे तक आम लोगों के लिये कोलार रोड के मन्दाकिनी मैदान में शिविर लगायेगा। 23 अगस्त को छात्रों के लिये प्रात: 10 से 1 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरागढ़ में आम लोगों के लिये शाम 3 से 6 बजे तक पिपलानी के गणेश मंदिर में प्रशिक्षण शिविर लगायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश