Posted on 30 Aug, 2016 7:05 pm

भोपाल : मंगलवार, अगस्त 30, 2016, 17:04 IST
 

पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) पर्यावरण हितैषी गणेश प्रतिमाओं के निर्माण, उपयोग एव विसर्जन को प्रोत्साहित करने के लिये प्रशिक्षण श्रंखला का आयोजन कर रहा है। पर्यावरण आयुक्त एवं कार्यपालन संचालक, एप्को श्री अनुपम राजन 31 अगस्त को पहली कार्यशाला का शुभारंभ पर्यावरण परिसर के एप्को इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्वायरमेंटल स्टडी में अपरान्ह 3 बजे करेंगे।

कार्यशाला में लोग अपने हाथों से गणेश प्रतिमा तैयार कर नि:शुल्क घर ले जा सकेंगे। श्रंखला में चलित प्रशिक्षण वाहन के जरिये एक सितम्बर को गणेश मंदिर पिपलानी, दो सितम्बर को मंदाकिनी ग्राउण्ड कोलार रोड और तीन सितम्बर को दशहरा मैदान बिट्टन मार्केट में अपरान्ह 3 से 6 बजे तक गणेश मूर्ति बनाना सिखाया जायेगा।

एप्को द्वारा शहर के स्कूलों में जाकर बच्चों को मिट्टी से ईको फ्रेंडली गणेश मूर्ति बनाने का अभियान भी शुरू किया जा रहा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent