एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चुने विद्यार्थी : कमांडेंट डॉ. शर्मा
Posted on 30 May, 2021 6:19 pm
नेशनल कैडेट कोर (NCC) जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स विषय पर बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित ऑनलाइन वेबीनार को संबोधित करते हुए कमांडेंट डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में अब NCC को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनने का सुनहरा अवसर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
वेबिनार को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर संजोय घोष, ग्रुप कमांडर , एनसीसी भोपाल मध्य प्रदेश के द्वारा विश्वविद्यालय व कॉलेजों के समग्र पाठ्यक्रम में एक वैकल्पिक विषय के रूप शामिल करने पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कमांडेंट डॉ. शर्मा एम.पी. नेवल यूनिट भोपाल के द्वारा एनसीसी के पाठ्यक्रमों का विस्तार पूर्वक आवश्यक जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। उन्होंने बताया कि स्नातक परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में अन्य वैकल्पिक विषयों (जैसे विज्ञान, वाणिज्य, कला, विधि, संगीत, आदि) की ही तरह अब एन सी सी भी एक वैकल्पिक विषय के तौर पर उपलबध होगा। एनसीसी पाठ्यक्रम 6 सेमेस्टर में विभाजित रहेगा।
इस अवसर पर बंसल इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर श्री मनोज शुक्ला और NCC के विद्यार्थी मौजूद रहे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश