Posted on 28 Apr, 2017 8:21 pm

भोपाल : शुक्रवार, अप्रैल 28, 2017, 19:49 IST
 

 

मध्यप्रदेश में सभी सरकारी हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षण सत्र 2017-18 से कक्षा-9वीं और 11वीं के लिये और सत्र 2018-19 से कक्षा-10वीं एवं 12वीं में एनसीईआरटी की विज्ञान, गणित एवं वाणिज्य संकाय की पाठ्य-पुस्तकें लागू की जा रही हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2017-18 एवं आगामी वर्षों के लिये अनुभवी विषय-विशेषज्ञों से मानदेय आधारित राज्य एवं संभाग-स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

स्रोत विशेषज्ञ राज्य-स्तर पर स्नातकोत्तर पी.एच.डी., बी.एड. होना चाहिये। अध्यापन का अनुभव 20 वर्ष और प्रशिक्षण देने का अनुभव 5 वर्ष का होना चाहिये। इसी प्रकार स्रोत विशेषज्ञ संभाग-स्तर के लिये स्नातकोत्तर और अध्यापन का अनुभव 15 वर्ष और प्रशिक्षण देने का अनुभव 4 वर्ष होना चाहिये। इसके लिये आवेदन-पत्र का प्रारूप एवं शर्तें www.educationportal.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं। आवेदन-पत्र 3 मई की शाम 5 बजे तक ई-मेल एड्रेस rpg.rmsa@gmail.com के माध्यम से प्रेषित किये जा सकते हैं।

द्वितीय चरण के स्रोत विशेषज्ञ के चयन के लिये लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार गणित विषय के लिये 4 मई तथा विज्ञान विषय के लिये 5 मई, 2017 को होगी। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार प्रात: 10 बजे शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल में होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश