Posted on 30 Sep, 2016 6:20 pm

 
एनपीसीसी ने सुश्री उमा भारती को एक करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया 

 

नेशनल प्रोजेक्ट्स कंसट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीसी) ने 29 सितंबर, 2016 को यहां जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती को 1.02 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया। यह लाभांश वित्त वर्ष 2015-16 के लिये है। इस अवसर पर जल संसाधन राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बलयान भी उपस्थित थे। इसके अलावा सचिव श्री शशि शेखर, ओएसडी डॉ. अमरजीत सिंह, संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार श्री जगमोहन गुप्ता और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पीपी) श्री संजय कुंडू भी उपस्थित थे।

सुश्री भारती ने लगभग 50 वर्षों बाद लाभांश की घोषणा करने के लिये एनपीसीसी की प्रशंसा की।

एनपीसी का गठन 1957 में हुआ था और वह निर्माण क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है। पिछले पचास सालों के दौरान कंपनी ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे और भारत सरकार ने 2009-10 में उसकी समीक्षा की, और उसके बाद से वह लगातार विकास कर रही है।

http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2016/sep/i201693003.jpg

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

Recent