Posted on 09 Aug, 2017 7:39 pm

भोपाल : बुधवार, अगस्त 9, 2017, 18:38 IST
 

राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने आज भुजरिया पर्व पर एचआईव्ही/एड्स की रोकथाम के प्रभावी प्रयास के लिये किन्नर समुदाय (मंगलवारा) प्रमुख गुरु सुरैया नायक और अन्य को सम्मानित किया। सम्मेलन में किन्नर समुदाय के लगभग 300 लोग उपस्थित थे, जिन्हें समिति की ओर से एड्स रोकथाम संबंधी प्रचार सामग्री भी वितरित की गयी।

समिति में उप संचालक सुश्री सुनीला शर्मा राजा, डॉ. अंकिता पाटिल, श्री प्रशांत मलैया और श्री महेन्द्र पंचोली ने किन्नर समुदाय से एचआईव्ही/एड्स से बचाव, नियंत्रण और भेदभाव दूर करने के काम में सहयोग करने का आव्हान किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent