Posted on 11 Sep, 2017 6:51 pm

 

राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 12 सितंबर को प्रात: 9 बजे वीआईपी रोड पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह, स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह, आयुक्त डॉ. पल्लवी जैन गोविल, सचिव श्री कविन्द्र कियावत भी उपस्थित रहेंगे।

परियोजना संचालक श्री उमेश कुमार ने बताया कि श्रृंखला में लगभग दो हजार लोगों भाग ले रहे हैं। जिनमें छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाईड, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, चिरायु, पीपुल्स, आरकेडीएफ, एनएन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, लायंस क्लब, रेड क्रास सोसायटी, मध्यप्रदेश नेटवर्क ऑफ पीपुल लिविंग विथ एचआईवी/एड्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं। श्रृंखला का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के विरूद्ध जन-सामान्य जागरूक करना और इस संक्रमण से ग्रसित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करते हुए सकारात्मक वातावरण बनाना है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent